किराया विवाद से उपजा बवाल, अस्पताल में चोरी और धमकी का आरोप

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंजिया बायपास में किराए को लेकर शुरू हुआ विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार भारती और मनीष कुमार के बीच का है।जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार ने अजय भारती का मकान द होप अस्पताल खोलने के लिए करीब दो साल पहले 11 साल की लीज पर लिया था। लेकिन आरोप है कि अब तक अजय भारती ने मकान को पूरी तरह से मनीष को हैंडओवर नहीं किया।पीड़ित मनीष का कहना है कि इसी विवाद के बाद अजय ने उनके अस्पताल में चोरी करवा दी।

मनीष ने बताया कि चोरी की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया से हुई। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि लगभग 2 करोड़ रुपए का सामान गायब है।
इतना ही नहीं मनीष ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अजय से बात करने की कोशिश की तो अजय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मनीष का यह भी कहना है कि अजय पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं परेशान होकर पीड़ित मनीष कुमार मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले और पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई।

Share This Article