“आधुनिक भारत के विश्वकर्मा” – सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी को खास अंदाज में शुभकामनाएँ दीं

Jyoti Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं। इस अवसर पर पूरे देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनका जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजनीतिक दलों के नेता भी उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

पटना में खास आयोजन
राजधानी पटना में पीएम मोदी का जन्मदिन विशेष अंदाज में मनाया गया। सुबह-सुबह काली घाट पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे। कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के तैलचित्र का गंगा जल और 75 किलो दूध से अभिषेक किया और फिर आरती उतारी। इसके बाद केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतकर वे प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा तोहफा देंगे।

सीएम नीतीश और नेताओं की शुभकामनाएँ
सीएम नीतीश कुमार ने लिखा— “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।”
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी को “आधुनिक भारत का विश्वकर्मा” बताते हुए लिखा कि बिहार का हर नागरिक उन्हें जन्मदिन पर बधाई दे रहा है। उन्होंने मोदी जी को कर्मयोगी, दृढ़ निश्चयी और सेवाभावी नेता करार दिया।

विजय सिन्हा का संदेश
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएँ देते हुए कहा— “दुनिया के सबसे महान और प्रेरणादायी नेता नरेंद्र मोदी जी ने भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है और विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया है। उनका ‘विकसित भारत 2047’ का सपना अब हर भारतीय का संकल्प बन चुका है।”

प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में पूरे दिन उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Share This Article