अब जन्म प्रमाण पत्र बनेगा घर बैठे, सरकार ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा

Jyoti Sinha

सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था लागू कर दी है। अब माता-पिता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने या लंबी कतारों में खड़े रहने की परेशानी नहीं होगी। मोबाइल या कंप्यूटर से कुछ ही मिनटों में यह काम पूरा किया जा सकता है।

प्रक्रिया हुई बेहद सरल
पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में कई दिन लगते थे और लोगों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब डिजिटल व्यवस्था से यह प्रक्रिया आसान हो गई है। माता-पिता एंड्रॉइड मोबाइल से भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़
ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, अस्पताल डिस्चार्ज रिपोर्ट, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज़ अनिवार्य होंगे। बिना इनके आवेदन अधूरा माना जाएगा।

क्यों ज़रूरी है जन्म प्रमाण पत्र?
जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का पहला आधिकारिक दस्तावेज़ होता है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए यह ज़रूरी है। स्कूल एडमिशन से लेकर आंगनबाड़ी टीकाकरण और कानूनी प्रक्रियाओं तक हर जगह इसकी जरूरत होती है।

शुल्क कितना लगेगा?

  • जन्म के 1 महीने के भीतर आवेदन करने पर शुल्क मात्र ₹10 लगेगा।
  • 6 महीने बाद आवेदन करने पर शुल्क ₹30 होगा।
  • यदि 1 साल से ज़्यादा देरी से आवेदन किया जाता है तो शुल्क ₹55 से ₹60 तक देना होगा।

कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://dc.crsorgi.gov.in पर जाएँ।
  2. “Public User” विकल्प चुनकर साइन अप करें।
  3. लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  4. दस्तावेज़ अपलोड करके आवेदन सबमिट करें।
  5. तय समय सीमा में जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।
Share This Article