पटना विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में नामांकन पाने वाले छात्र 23 सितंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी औपचारिक समयसीमा तय कर सभी कॉलेज प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिए हैं।
31 अक्टूबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन
छात्र 31 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। तय तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन करने पर 1,000 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर प्रक्रिया पूरी करें ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
डिटेल भरते समय बरतें सावधानी
रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों से मांगी जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को सभी डिटेल अच्छी तरह जांचकर ही दर्ज करनी चाहिए। यदि कोई गलती हो जाती है तो त्रुटि सुधार का एक अवसर दिया जाएगा, लेकिन आगे कोई गलती रह जाने पर जिम्मेदारी छात्र की ही होगी।
कॉलेजों को मिले निर्देश
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को समय रहते पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँ और सुनिश्चित करें कि रजिस्ट्रेशन संबंधी डेटा पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संकलित हो।
गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय हर साल हजारों छात्रों को प्रवेश का अवसर देता है। इस बार भी दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। केवल वही छात्र आगे की पढ़ाई और परीक्षा संबंधी गतिविधियों में शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने तय समयसीमा में प्रक्रिया पूरी कर ली होगी।