सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर बाहर हो गई हैं। आवेज दरबार के साथ शो में एंट्री लेने वाली नगमा का सफर पिछले हफ्ते हुए डबल एविक्शन में थम गया। शो से बाहर आने के बाद नगमा ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके बॉयफ्रेंड आवेज दरबार टॉप 6 में जगह बना लेंगे।
नगमा ने बताए टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम
नगमा ने अपनी राय रखते हुए कहा कि उनके हिसाब से फिनाले तक पहुँचने वाले खिलाड़ी होंगे –
- प्रणित मोरे
- आवेज दरबार
- अशनूर कौर
- मृदुल तिवारी
- गौरव खन्ना
- अभिषेक बजाज
नगमा ने कहा कि गौरव खन्ना अभी तक ज्यादा एक्टिव नहीं दिखे हैं, वहीं प्रणित अक्सर दूसरों के झगड़ों में शामिल होकर सुर्खियाँ बटोरते हैं। इसके उलट अभिषेक, आवेज, अशनूर और मृदुल अपनी-अपनी रणनीतियों और परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं।
तान्या मित्तल की जमकर तारीफ
नगमा ने खासतौर पर तान्या मित्तल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि तान्या बेहद एंटरटेनिंग हैं और अपनी कल्पनाओं की दुनिया में जीती हैं। घर में सभी लोग उनसे बातें करना पसंद करते थे क्योंकि उनकी कहानियाँ मजेदार और बिना किसी विवाद वाली होती थीं। नगमा के मुताबिक, तान्या में शो रनर वाली क्वालिटी है और ऐसे लोग बिग बॉस हाउस में जरूरी होते हैं।