NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई : दो लक्जरी वाहन से शराब बरामद, एक ही परिवार के दो महिला सहित इतने तस्कर गिरफ्तार
एंकर : पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में आए दिन अवैध शराब तस्करी से जुड़े कारोबारियों को लेकर अनोखा मामला सामने आते रहता है, अब तो लोग शराब तस्करी में इतने लिप्त हो चुके है की महिलाओ को भी इसमें शामिल कर तस्करी का खेल शुरू है. इसी दौरान मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की कारवाई में बड़ा शराब तस्करी के खेल का खुलासा हुआ है, जहा शराब लदे दो लग्जरी कार से 80 वर्षीय दादा, पोता और बहु समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार ये कारवाई मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर- वैशाली सीमा से जुड़े इलाके में की. बताया गया की तस्कर पानीपत से शराब की खेप दिल्ली के रास्ते मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी ले जाई जा रही थी. लेकिन उत्पाद विभाग ने पहले ही दबोचा लिया, इस कारवाई में दो महिला सहित आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया, सभी एक ही परिवार के सदस्य है, जिसमे बुजुर्ग, महिला और युवक भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर उत्पाद को सूचना मिली थी कि दो लग्जरी वाहन में विदेशी शराब की खेप हाजीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी के लिए जा रही है, सूचना प्राप्त होते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह दलबल के साथ फकुली थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सीमावर्ती इलाकें में घेराबंदी कर दो लग्जरी वाहन को जांच के दौरान गाड़ी के डिक्की के अंदर बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया।
जिसके बाद गाड़ी में बैठे सभी आठ लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग और दो महिला भी शामिल है जो की सभी गिरफ्तार लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है. टीम ने पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी. पूछताछ में बाते निकलकर सामने आई की पुलिस/उत्पाद की आंखो में धूल झोंकने के लिए ये लोग पारिवारिक माहौल बना कर शराब तस्करी का खेल करने में लगे थे.
पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए दो लक्जरी वाहन में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा विदेशी शराब को बरामद किया गया है.जबकि दोनों गाड़ियों से 8 शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है और गिरफ्तार सभी शराब तस्कर एक ही परिवार के है. पकड़े गए सभी शराब तस्कर सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं।