भागलपुर: सस्ती मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री और गोदाम से करोड़ों की चोरी, कई शातिर चोर गिरफ्तार

Jyoti Sinha

भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बियाड़ा स्थित एक प्लास्टिक और सरसों तेल बनाने वाली फैक्ट्री और गोदाम से करीब 1 करोड़ रुपए के सामान की चोरी का मामला सामने आया है।

सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह चोरी एक ही दिन में नहीं हुई, बल्कि अपराधियों ने योजना बनाकर धीरे-धीरे यह वारदात अंजाम दी। फैक्ट्री सुनसान इलाके में स्थित है, जहां कई अन्य फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। फैक्ट्री और गोदाम के मालिक महीने में केवल एक बार ही आते हैं, जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया।

सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना और सिटी डीएसपी की टीम ने तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, गार्डों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद चोरी की पुष्टि हुई।

पुलिस ने जांच के दौरान गणेश पासवान, राजन पासवान, सिंटू कुमार, विक्रम कुमार और बंटी कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, महेश पासवान और संजीव कुमार (मीरा चक इलाके निवासी) से भी पूछताछ जारी है।

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कई का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है और वे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।

Share This Article