भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के श्रीमतपुर हुज़ूरनगर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया पीड़ितों ने आरोप लगाया कि बाढ़ के दिनों में सरकार द्वारा घोषित राहत योजना का एक भी लाभ उन्हें अब तक नहीं मिला है पीड़ितों में तेतरी देवी, जासो देवी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, बिंदिया देवी सहित 74 अन्य ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने बताया कि कई बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद जीआर राशि व अन्य सुविधाएं नहीं मिलीं।
उनका कहना था कि प्रशासन दोहरी नीति अपना रहा है, जिससे वे बार-बार भटकने को मजबूर हैं
स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब आक्रोशित महिलाओं ने अंचल कार्यालय के गेट को पीटकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल रहे हैं
पंचायत के वार्ड सदस्य मो. काबिल ने ग्रामीणों के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली। कई बार सूची सौंपने और आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई हंगामे के दौरान अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार छुट्टी पर थे, जबकि राजस्व अधिकारी मनोहर कुमार निर्वाचन प्रशिक्षण में गए हुए थे। अधिकारियों की गैरमौजूदगी के कारण पीड़ितों को बिना समाधान के वापस लौटना पड़ा।