पटना डेस्क
पटना : पिछले कुछ माह से बंद पटना-हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने पीपा पुल को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पीपा पुल को अगले आदेश तक बंद रखा गया है।
कोरोना अनलाक के बाद बड़े वाहनों का परिचालन फिर से शुरु हो गया है, जिससे पटना-हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने गांधी सेतु पर फिर से जाम की समस्या होने लगी है। इसी बीच गांधी पुल के समांतर बने पीपा पुल को खोलने की तैयारी की जा रही है। पीपा पुल को हटाने के निर्णय के बाद गांधी सेतु पर छोटे वाहनों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में समस्या एक बार फिर से पुरानी स्थिति में आ गई है।
गांधी सेतु पर जाम से निजात पाने के लिए बनाया गया है पीपा पुल
बता दें कि गांधी सेतु पर जाम से निजात पाने के लिए पीपा पुल का निर्माण किया गया है। जिसमें सिर्फ दो पहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के आने जाने की अनुमति है। 169 पीपा को जोड़कर बनाए गए पुल की लंबाई 2 किलोमीटर है। लगभग 16 फीट चौड़े पुल के बनने से पटना-हाजीपुर के बीच रोजाना आवाजाही करनेवाले लोगों को सेतु के जाम का सामना नहीं करना पड़ता था। लेकिन अब पुल को हटाए जाने के फैसले के बाद अब गांधी सेतु का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जिससे सेतु पर फिर से जाम लगनी शुरु हो गई है।
नए पुल पर शुरु होना है परिचालन
फिलहाल चार लेन वाले गांधी सेतु के एक हिस्से का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण दो लेन पर ही गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। बताया जा रहा है कि नए पुल को इस माह के अंत तक शुरु किया जा सकता है। पीपा पुल को बंद करने का निर्णय इसी कारण से लिया गया है। नए पुल पर परिचालन आरंभ होने के बाद पुराने पुल के अधूरे हिस्से को नए सिरे से बनाने का कार्य शुरु किया जाएगा।