भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार खुटहरी गांव निवासी आनंद कुमार अपने दुकान में अवैध हथियार के साथ रह रहा था इस सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव एक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान आनंद कुमार को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया इस कार्रवाई में कहलगांव थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार, दरोगा सूरज सिंह समेत महिला पुलिस और अन्य जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है, ताकि हथियार की सप्लाई और नेटवर्क का पता लगाया जा सके.