पीरपैंती में 4 -5 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत, लवकुश यादव गिरफ्तार

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुलदुलिया शरमारी बाजार में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गई जानकारी के मुताबिक लवकुश यादव ने अपने गिरोह के साथ मिलकर करीब 4 -5 राउंड गोलियां चलाईं। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी लवकुश यादव को धर दबोचा उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस घटना के पीछे और कौन-कौन शामिल थे।इस घटना से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा शांति भंग न हो सके.

Share This Article