भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुलदुलिया शरमारी बाजार में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गई जानकारी के मुताबिक लवकुश यादव ने अपने गिरोह के साथ मिलकर करीब 4 -5 राउंड गोलियां चलाईं। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी लवकुश यादव को धर दबोचा उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस घटना के पीछे और कौन-कौन शामिल थे।इस घटना से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा शांति भंग न हो सके.