22 सितम्बर 2025
पटना-पल्ल्वी राज कंस्ट्रक्शन और NEWSPR के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) संजीव श्रीवास्तव ने नवरात्रि पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि –”नवरात्रि का यह पावन पर्व नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आता है। माँ दुर्गा सभी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएँ और समाज में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें।”
पहले पूजन का महत्व
आज से दुर्गा पूजा की विधिवत शुरुआत हो गई है। पहले पूजन में कलश स्थापना और देवी आवाहन की परंपरा निभाई जाती है। श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से माता रानी का आह्वान कर नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
स्थानीय स्तर पर उल्लास
पटना सहित पूरे बिहार में दुर्गा पूजा के पहले दिन से ही उत्साह का माहौल है। पंडालों में भक्ति और रंगोलियों से सजे वातावरण में भक्तगण माता रानी के जयकारे लगा रहे हैं।