बिहार सरकार ने दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए राज्यकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर गुरुवार से सितंबर माह का वेतन भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले से लंबे समय से तनख्वाह का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
समय से पहले मिलेगा लाभ
सरकार ने स्पष्ट किया है कि न सिर्फ राज्य सरकार के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी, बल्कि हाईकोर्ट, विधानसभा, विधान परिषद और राजभवन में तैनात कर्मियों को भी सितंबर का वेतन समय से पहले उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने अधिसूचना पर हस्ताक्षर किए हैं।
त्योहार से पहले राहत
इस आदेश की प्रति राज्यभर के सभी कोषागार पदाधिकारियों को भेज दी गई है। वेतन भुगतान शुरू होने की सूचना मिलते ही कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि समय से पहले वेतन मिलने से त्योहार की तैयारियां आसान हो जाएंगी और परिवार के साथ पर्व धूमधाम से मनाया जा सकेगा।