NEWS PR DESK- भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत के नवटोलिया गांव के समिप फोर लाईन में हाइवा व मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई।
इस घटना को लेकर मृतक लालमुनी यादव के माता उषा देवी ने बताया कि शाहकुण्ड प्रखंड के कसबा खैरी अपने घर से बाईं रोड गंगा स्नान करने अजगैविनाथ धाम जा रहे थे तभी नवटोलिया फोरलाइन मोड़ के समिप तेज गति से आ रहे हाइवा ने मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मारने पर हमारे पुत्र लालमुनि यादव की मौत हो गई।
और घायल लक्ष्मण यादव,निर्मल यादव गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस 112 रेफरल अस्पताल लाया गया है जहां डाक्टर ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है इस घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने बताया कि नवटोलिया फोरलाइन मोड़ के पास बार बार घटना होने पर अबतक में चार लोगों की मौत हो चुकी अगर यहां पर ब्रेकर एवं सुरक्षा गार्ड नहीं लगाया गया तो यहां पर बार बार घटना होने की बात कही है।
इस घटना से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल देखा जा रहा है पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए शव को कब्जे कर पोस्मार्टम के लिए भागलपुर भेजा जा रहा है।