भागलपुर में अष्टमी पर मां महागौरी की पूजा, खोइचा चढ़ाने उमड़े श्रद्धालु, पंडालों में सेल्फी लेती दिखीं युवतियां

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर दुर्गा पूजा के आठवें दिन भागलपुर में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई। अष्टमी को लेकर सुबह से ही शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और दुर्गा मंदिरों में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

खासकर महिलाएं पारंपरिक परंपरा के तहत खोइचा भरकर मां दुर्गा को अर्पित करने पहुंचीं। मान्यता है कि अष्टमी के दिन खोइचा चढ़ाने से मां दुर्गा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।

भागलपुर के कचहरी चौक स्थित सत्कार क्लब का पूजा पंडाल, नाथनगर का मनसकामना नाथ मंदिर, मानिकपुर और रेलवे कॉलोनी सहित सभी प्रमुख पंडालों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।

वहीं, पंडालों के आकर्षक स्वरूप और भव्य सजावट के बीच कई युवतियां पंडालों के सामने सेल्फी लेते हुए नजर आईं। पूजा पंडालों में पूरे दिन भक्ति, आस्था और उत्सव का माहौल बना रहा।

Share This Article