भागलपुर में धूमधाम से हुआ रावण दहन, 20 हजार से अधिक लोगों कि उमड़ी भीड़, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

Jyoti Sinha

भागलपुर विजयदशमी के उपलक्ष्य में भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर के सीटीएस मैदान में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिले के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत समेत कई आला अधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे रामलीला पार्टी ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के पात्रों का मंचन करते हुए रावण वध का ऐतिहासिक दृश्य प्रस्तुत किया इसके बाद जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रावण दहन कर कार्यक्रम का समापन किया इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि “त्योहार हमें भाईचारा, संयम और सौहार्द बनाए रखने की सीख देते हैं.

आपसी सहयोग से ही समाज विकसित और प्रगतिशील बन सकता है वहीं एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि पर्व-त्योहार के दौरान कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी से सब कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ उन्होंने विसर्जन को भी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने की अपील कीनाथनगर सीटीएस मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। आसपास के करीब 40 गांवों से लोग रावण दहन देखने पहुंचे। इधर, भागलपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में भी रावण दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

Share This Article