पटना में दुर्गा पूजा: आस्था की भीड़, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

Jyoti Sinha

पटना में दुर्गा पूजा की धूम देखते ही बन रही है। सप्तमी और अष्टमी के मौके पर मां दुर्गा के पट खुलते ही मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, शहरभर में मेले और घूमने-फिरने वालों की भीड़ के बीच ट्रैफिक पुलिस को खास इंतज़ाम करने पड़े। इसके बावजूद कई लोगों ने यातायात नियमों की अनदेखी की, नतीजतन चालान काटने की कार्रवाई तेज हो गई।

दो दिन में वसूले गए 61 लाख रुपये

ट्रैफिक पुलिस ने 29 सितंबर को सप्तमी के दिन 21 लाख 40 हजार रुपये का चालान काटा। अगले दिन 30 सितंबर को, अष्टमी पर, यह आंकड़ा और बढ़ गया और एक ही दिन में 40 लाख 41 हजार रुपये वसूले गए।

यानी सिर्फ दो दिनों में 61 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

रामनगरी बना हॉटस्पॉट

सबसे ज्यादा कार्रवाई रामनगरी इलाके में हुई। यहां सप्तमी को साढ़े तीन लाख और अष्टमी को साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक का चालान वसूला गया। इसके अलावा रूपसपुर, खगौल, कुर्जी मोड़, भट्टाचार्य रोड, दिनकर गोलंबर और दशरथ मोड़ जैसे इलाकों में भी बड़ी संख्या में चालान काटे गए।

लाइव मॉनिटरिंग से निगरानी

पूरे शहर में यातायात व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी गई। पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से रीयल टाइम मॉनिटरिंग की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान लोग लापरवाही न बरतें, इसी उद्देश्य से सख्ती की जा रही है।पटना पुलिस का यह अभियान जहां श्रद्धालुओं और भीड़ के बीच सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने की कोशिश है, वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है।

Share This Article