बिहार में 534 प्रखंडों में खुलेंगे आधुनिक सब्जी केंद्र, किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को होगा फायदा

Jyoti Sinha

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के लिए एक नई और महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। योजना के तहत राज्य के 534 प्रखंडों में अत्याधुनिक सब्जी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

इन केंद्रों से ग्रामीण किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि वे बिना बिचौलियों के अपनी उपज सीधे बेच पाएंगे और सही दाम प्राप्त करेंगे।

कोल्ड स्टोरेज और पैकेजिंग की सुविधा-

मुख्यमंत्री ने बताया कि सब्जी केंद्रों में कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और पैकेजिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे किसानों की फसल ज्यादा समय तक सुरक्षित रहेगी और बर्बादी कम होगी।

साथ ही, यहां आधुनिक कृषि तकनीक, गुणवत्तापूर्ण बीज और उन्नत खेती के तौर-तरीके भी किसानों को सिखाए जाएंगे।बाजार तक आसान पहुंचइस नेटवर्क के माध्यम से किसानों की उपज न केवल स्थानीय मंडियों तक बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक भी पहुंच सकेगी। केंद्रों पर सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और मुआवजे से जुड़ी जानकारी भी किसानों तक सीधे पहुंचेगी।

कीमतें होंगी नियंत्रित, उपभोक्ताओं को ताज़ी सब्जियां-

नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से सब्जियों की कीमतों में स्थिरता आएगी, मंडियों में बिचौलियों का दबदबा कम होगा और हर घर तक ताज़ा व किफायती सब्जियां उपलब्ध हो सकेंगी।रोजगार और जीवन स्तर में सुधारसरकार को उम्मीद है कि इस पहल से हजारों नए रोजगार के अवसर बनेंगे और किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं का भी जीवन स्तर बेहतर होगा।

Share This Article