भागलपुर में गोतस्करों से अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है सब-इंस्पेक्टर उमेश कुमार प्रसाद और सिपाही सतीश यादव को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
वहीं, चालक दिनकर कुमार सिन्हा का वेतन रोकते हुए उसका अनुबंध समाप्त करने की भी सिफारिश की गई है दरअसल, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुल के समीप बाईपास पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम का गोतस्करों से अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में SSP हृदयकांत ने संज्ञान लिया और वीडियो की सत्यता की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई
क्या है पूरा मामला।
भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत गोपालपुर पुल के पास बाईपास पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम के जवान और सब-इंस्पेक्टर द्वारा गोतस्करों से वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो में चालक दिनकर कुमार सिन्हा को गोतस्करों से वसूली करते हुए देखा गया। इसमें सिपाही सतीश यादव और सब-इंस्पेक्टर उमेश कुमार प्रसाद की मिलीभगत की बात भी सामने आई।
पेट्रोलिंग टीम का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर उमेश कुमार प्रसाद कर रहे थे। इसी दौरान टीम का चालक दिनकर कुमार सिंह मवेशियों से भरी गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करता दिखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने जांच कराई। जांच में वीडियो की पुष्टि होने पर सब-इंस्पेक्टर और सिपाही को निलंबित कर दिया गया और चालक का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा की गई। भागलपुर पुलिस के तरफ से जारी रिलीज में बताया गया कि वायरल हो रहा है वीडियो की सत्यता की पुष्टि की गई जिसके बाद करवाई किया गया है