गयाजी में उत्पाद विभाग के गाड़ी पर हमला, शराब की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

Jyoti Sinha

गयाजी,शेरघाटी उत्पाद थाना की टीम शनिवार को चिताब गांव में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी, जहां शराब कारोबारी ने पुलिस पर हमला कर दिया, इस हमले में उत्पाद विभाग की गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कई पुलिस कर्मी को हल्की चोट आई है।

वही घटना की सूचना मिलते हैं शेरघाटी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और उत्पाद विभाग की पुलिस और शेरघाटी थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने मौके पर से 200 किलो से अधिक जावा महुआ और करीब 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।वही इस मामले में उत्पाद सहायक आयुक्त ने बताया कि शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी लेकिन शराब की छापेमारी करने के दौरान शराब कारोबारियों ने पुलिस पर ईट पत्थर से हमला कर दिया, जहां गाड़ी का सिशा क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट आई है मौके पर से पुलिस टीम ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस मौके पर डटे हुए हैं।

Share This Article