सीमांचलवासियों के लिए छठ महापर्व से ठीक पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। पूर्णिया से दिल्ली के बाद अब हैदराबाद के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि 26 अक्टूबर से यह नई उड़ान सेवा शुरू होगी और टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। एयरबस विमान रोजाना पूर्णिया और हैदराबाद के बीच उड़ान भरेगा।एयरलाइन के शेड्यूल के अनुसार, हैदराबाद से उड़ान दोपहर 12:15 बजे भरेगी और 2:25 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। वापसी की उड़ान 3:25 बजे पूर्णिया से रवाना होकर 5:50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
एयरपोर्ट निदेशक डीपी गुप्ता ने पहले ही बताया था कि अक्टूबर से दिल्ली और हैदराबाद दोनों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। दिल्ली के बाद अब हैदराबाद सेवा की शुरुआत से सीमांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है।दिलचस्प बात यह है कि इस उड़ान की शुरुआत 26 अक्टूबर को खरना व्रत के दिन हो रही है, जबकि 27 और 28 अक्टूबर को छठ का अर्घ्य दिया जाएगा। इससे त्योहार के मौके पर अपने घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।किराए के मामले में भी यह सेवा यात्रियों के लिए किफायती साबित होगी।
जहां बागडोगरा से हैदराबाद का किराया 8 से 10 हजार रुपये तक है, वहीं पूर्णिया से यह किराया मात्र 4 हजार रुपये से भी कम रखा गया है। इससे यात्रियों को समय और धन दोनों की बचत होगी।छठ पर्व को देखते हुए टिकट बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली और हैदराबाद में रह रहे सीमांचल और कोसी के लोग अब सीधे अपने घर पहुंच सकेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट को भी छठ पूजा की थीम पर सजाया गया है, जहां दीवारों पर पर्व से जुड़े सुंदर चित्र बनाए गए हैं।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद 17 सितंबर से कोलकाता और 18 सितंबर से अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू की गई थीं। अब स्टार एयर ने 15 अक्टूबर से इन रूटों पर दैनिक सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है।सिर्फ एक महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा केंद्र बन गया है। दिल्ली और हैदराबाद से सीधी उड़ान शुरू होने के साथ ही सीमांचल की हवाई कनेक्टिविटी अब नई ऊंचाइयों की ओर उड़ान भरने को तैयार है।