अपराधियों ने उड़ाए 12 लाख 47 हजार, एटीएम में रूपये रखने के दौरान बड़ी वारदात…

NewsPR Live

बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां जाले थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर बाजार में एक बैंक की शाखा परिसर स्थित एटीएम में कैश डालने के दौरान अपराधियों ने 12 लाख 47 हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने वारदात की है. उन्होंने बताया है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे और बैंक एवं बाजार में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. जिले की सीमा को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एसएसपी ने बताया कि तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और उनके द्वारा फायरिंग भी की गई है. लुटेरों द्वारा की गई फायरिंग में मनोज कुमार शर्मा नामक एक स्थानीय शख्स घायल हो गया है. शख्स को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सीएमएस कर्मियों के साथ एक वाहन पर सवार होकर एटीएम में कैश डालने आए गार्ड के साथ मारपीट भी की और उसकी बंदूक छीन ली. बदमाशों ने फरार होने के दौरान छीनी गई बंदूक वारदात स्थल से कुछ दूरी पर फेंक दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसएसपी ने बताया है कि जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share This Article