देशभर में दीपावली, धनतेरस और छठ पर्व का उत्सव करीब है। इस साल त्योहारों का सिलसिला 18 अक्टूबर से शुरू होकर दिवाली (20 अक्टूबर) और उसके बाद छठ पर्व तक जारी रहेगा। त्योहारों के मौसम में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों से कामकाजी लोग और छात्र बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, जिससे पटना जाने वाली उड़ानों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।बढ़ती मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने हवाई किरायों में बड़ा इजाफा कर दिया है — कई रूट्स पर किराया दोगुना या तिगुना तक पहुंच गया है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए लगभग सभी उड़ानों की सीटें तेजी से भर रही हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 10 नवंबर के बाद किरायों में फिर से गिरावट आ सकती है।फिलहाल दिल्ली से पटना की उड़ान का किराया 18 अक्टूबर को 12,700 से 23,500 रुपये के बीच है, जो 25 अक्टूबर तक और बढ़ सकता है।
मुंबई से पटना के टिकट 18,400 से 30,100 रुपये में बिक रहे हैं, जबकि बेंगलुरु से किराया 8,600 से 17,500 रुपये तक पहुंच गया है। हैदराबाद से पटना की उड़ानें 12,800 से 22,961 रुपये और पुणे से 20,900 से 25,900 रुपये तक में बुक की जा रही हैं।सामान्य दिनों में यही किराया दिल्ली से 4,000-5,000 रुपये, मुंबई से 6,500-7,000 रुपये, बेंगलुरु और हैदराबाद से 6,000-7,000 रुपये तथा कोलकाता से करीब 3,600-4,000 रुपये तक होता है।विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल त्योहारी सीजन में घरेलू हवाई यात्रा की मांग रिकॉर्ड स्तर पर है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अग्रिम बुकिंग करें, यात्रा बजट की पहले से योजना बनाएं और यह भी ध्यान रखें कि सीमित सीटों के कारण यात्रा कार्यक्रम में बदलाव या देरी की संभावना बनी रह सकती है।