बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू – प्रशासनिक तैयारी पूरी

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज 11:00 बजे से शुरू हो गई. वही मुजफ्फरपुर के सभी 11 विधानसभा के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है, इसके लेकर मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आयोग के दिशानिर्देश का पालन करने तथा निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने का दिया सख्त निर्देश जारी किया. बता दें की नामांकन स्थल और समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के पुख्ये इंतजाम किए गए है, ताकि शांतिपूर्ण और विधि व्यवस्था के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा सके.

इसको लेकर पुलिस बल और प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को मुस्तैद किया गया है. नामांकन की प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है तथा सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की दृष्टि से सभी स्तर पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है. उन्होने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी व जिम्मेदारी से निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया है.नामांकन को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने तथा वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिया गया है.बाइट:- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

Share This Article