अकीदतपुर पंचायत भवन में हंगामा ,मुखिया वार्ड सदस्यों से गाली-गलौज और हाथापाई का आरोप, वीडियो वायरल

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर जिले के खरिक थाना क्षेत्र के अकीदतपुर पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया जब पंचायत भवन में आयोजित बैठक के दौरान मुखिया विवेकानंद भारती और वार्ड सदस्यों के बीच विवाद हो गया।


ग्राम बहतरा, पोस्ट राजोपुर, थाना परवत्ता निवासी अजय कुमार शर्मा जो कि वर्तमान में वार्ड संख्या 18 के वार्ड सदस्य हैं ने बताया कि योजना पंजी की मांग करने पर मुखिया ने गंदी-गंदी गालियां दीं और हाथापाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि मुखिया हमेशा वार्ड सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करता है और धमकाता रहता है।

अजय कुमार शर्मा के मुताबिक 10 अक्टूबर को जब सभी वार्ड सदस्य पंचायत भवन पहुंचे और योजना पंजी मांगी तो मुखिया ने नाराज होकर कहा कि “सभी वार्ड सदस्यों को हरिजन एक्ट में फंसा देंगे” और उसके बाद गाली-गलौज करते हुए वहां से निकल गया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद पंचायत क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है.

Share This Article