बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: गहरे कुंड में गिरकर हुई मौत, पत्नी की जिंदगी में छाया अंधेरा, हर तरफ मातम

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर नारायणपुर एक व्यक्ति की गहरे कुंड में गिरकर मौत हो गई। जहां, पति की मौत से पत्नी की जिंदगी में अंधेरा छा गया तो वहीं बच्चों के सिर से भी पिता का साया उठ गया। नारायणपुर के भवानीपुर गांव में एक व्यक्ति की भोला बाबा स्थान के पास बने गहरे कुंड में गिरने से मौत हो गई सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। घटना गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे की है मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरणाती टोला के वार्ड नंबर 9 निवासी दिनेश पंडित के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है मिली जानकारी के अनुसार मृतक का ससुराल नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में भरत पंडित के यहां था जो पिछले एक महीने से मानसिक पीड़ा से ग्रसित था। जिसकी शादी 1 वर्ष पूर्व 12 जुलाई को रीना कुमारी से हुई थी। जिससे एक महीने से कम उम्र के एक लड़के भी है वहीं हिन्दू संस्कृति में शवों का अंतिम संस्कार पुरुष करते हैं कई बार मजबूरी में महिलाएं चिता को अग्नि देती हैं बलहा गंगा घाट पर महिला ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया अंतिम समय में अपनों ने जब साथ छोड़ दिया तो पति के मरने के बाद पत्नी ने मुखाग्नि देकर अपना फर्ज निभाया.

Share This Article