भागलपुर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के द्वारा मां काली पूजा को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बाबा मनसकामना नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने की बैठक में आगामी काली पूजा को भव्य और सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया समिति द्वारा पूजा कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर (सोमवार) की रात्रि में मां काली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। वहीं 21 अक्टूबर (मंगलवार) को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ भव्य मेला का आयोजन होगा।
इसके बाद 22 अक्टूबर (बुधवार) की संध्या 4 बजे से मां काली प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा नाथनगर की सबसे बड़ी बहवलपुर काली का विसर्जन 23 अक्टूबर को बायपास मार्ग होते हुए चंपानदी में किया जाएगा।बैठक में पूजा की तैयारियों, साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति के सदस्यों ने सामूहिक सहयोग से पूजा को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर महामंत्री देवाशीष बनर्जी, संरक्षक भावेश यादव, मेढ़पति संजय कुमार यादव, अशोक राय, अजय कुमार सिंह, विजय चौधरी, अमरकांत मंडल, आर.के. लाल, लखन खटीक समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।