भागलपुर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को दोषी करार दिया है कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा ने राजद सुप्रीमो पर तीखा हमला बोला है भागलपुर स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि “आज एक बार फिर लालू प्रसाद यादव ने बिहार को कलंकित करने का काम किया है।” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति में हेराफेरी और नौकरी के नाम पर जमीन खरीदने जैसे भ्रष्टाचार के मामलों में लालू परिवार को दोषी ठहराया गया है। आर्य ने कहा, “जो व्यक्ति पशुओं का चारा खा गया, सरकारी संपत्ति में हेरा-फेरी की और नौकरी के नाम पर घोटाला किया — वही आज फिर से बिहार की सत्ता का सपना देख रहा है। ऐसे लोग ना संविधान को मानते हैं और ना ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को।” भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि राजद अब ममता बनर्जी के गठबंधन में है, जबकि पश्चिम बंगाल में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, लेकिन इस पर न तो लालू यादव और न ही तेजस्वी यादव ने कोई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह साबित करता है कि लालू-तेजस्वी को दलितों की इज्जत से ज्यादा गठबंधन की राजनीति प्यारी है आर्य ने ममता बनर्जी के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि “औरत को रात में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए आर्य ने इसे “नारी सम्मान के खिलाफ और ओछी मानसिकता का बयान” बताया.