सारण में गैस सिलेंडर ब्ला/स्ट से मचा हड़कंप: दो परिवारों के 9 लोग झुलसे, तीन की हालत गंभीर पटना रेफर

Jyoti Sinha

सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर भोरहो गांव में गुरुवार की शाम एक भीषण हादसा हो गया। गैस सिलेंडर फटने से दो परिवारों के नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में तीन लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

सिलेंडर बदलते वक्त हुआ धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में नया गैस सिलेंडर लगाया जा रहा था। इसी बीच एक बच्चे ने पास में पटाखा फेंक दिया, जिससे सिलेंडर के पास आग लग गई। कुछ ही सेकंड में सिलेंडर में धमाका हो गया और उसकी चपेट में आसपास बैठे लोग भी आ गए। विस्फोट इतना जोरदार था कि बगल में रखा दूसरा सिलेंडर भी फट गया। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया और नौ लोग झुलस गए।

तीन की हालत गंभीर, पटना रेफर

घायलों के परिजनों ने बताया कि धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। मढ़ौरा के पूर्व विधायक जितेन्द्र राय ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि नौ लोगों में से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पटाखे से लगी चिंगारी को हादसे की वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमाके के वक्त सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए थे और कहीं सिलेंडर में लीक तो नहीं थी।

Share This Article