बाबा रामदेव के साथ दौड़ते नजर आए ‘बिहारी टार्जन’ राजा यादव, वायरल हुआ वीडियो

Jyoti Sinha

बिहार के राजा यादव, जिन्हें लोग प्यार से ‘टार्जन बॉय’ के नाम से जानते हैं, एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। अपनी गजब की फिटनेस और तेज रफ्तार दौड़ के लिए देशभर में मशहूर राजा यादव का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ट्रैक पर दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं।

बाबा रामदेव ने बताया युवाओं का रोल मॉडल

वायरल वीडियो में बाबा रामदेव ने राजा यादव की फिटनेस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा—“हमारे साथ आज युवाओं के सुपरस्टार राजा यादव हैं, जिन्हें लोग ‘बिहारी टार्जन’ कहते हैं। ये हर दिन 40 से 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 20 से 25 किलोमीटर तक दौड़ लगाते हैं।”

बाबा रामदेव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि राजा यादव जैसे युवा देश के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने बताया कि राजा यादव ने पहले पहलवानी सीखी और उसके बाद दौड़ना शुरू किया। आज उनकी मेहनत और लगन उन्हें करोड़ों युवाओं के लिए फिटनेस आइकन बना चुकी है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राजा यादव और बाबा रामदेव के साथ दौड़ते इस वीडियो को हजारों लोग शेयर कर रहे हैं। लोग राजा यादव की फिटनेस, स्पीड और समर्पण की जमकर सराहना कर रहे हैं।

Share This Article