NEWS PR DESK – बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही आपको बता दे कि राजद में लगातार बगावत का दौरा और सिलसिला जारी है इस बार आरजेडी पर टिकट बेचने का भी आरोप लग चुका है।
आपको बता दे की मां गठबंधन में खींचतान जारी है सीट शेयरिंग पर कोई सहमति नहीं बन पाई है अब घटक दलों की अंदरूनी खींचतान भी खुलकर सामने आने लगी है।
इस बीच राबड़ी आवास के बाहर एक अजीबो गरीब मामला देखने को सामने आया राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए पूर्व प्रत्याशी मदन शाह रोते-रोते कुर्ता फाड़ लिया।
इस दौरान बहुत सड़क पर भी लेट गया मधुबन विधानसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह ने आरोप लगाया कि संजय यादव की ओर से 2 करोड़ 70 लख रुपए मांगे गए थे यह रुपए नहीं दिए तो टिकट किसी और को दे दिया गया।
उन्होंने रोते हुए आगे कहा कि मेरी दो-दो बेटियां हैं मुझे उनकी शादी करना है लालू यादव ने कहा था अगली बार टिकट तुमको मिलेगा मैं कम अंतराल से हारा था लेकिन सुनील सिंह और संजय यादव दोनों ने मिलकर मेरे साथ विसवास घात किया।