दीपावली और छठ पर्व: पटना आने वाले यात्रियों के लिए फ्लाइट और ट्रेन में भारी भीड़, बस और टैक्सी भी विकल्प

Jyoti Sinha

छठ महापर्व के मौके पर बिहारवासी घर वापसी के लिए बड़े पैमाने पर यात्रा करते हैं। इसी वजह से दीपावली (20 अक्टूबर) और छठ पूजा (25-28 अक्टूबर) के दौरान पटना के लिए टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस साल भी स्थिति समान है और फ्लाइट किराए आसमान छू रहे हैं।


फ्लाइट किराया और अतिरिक्त उड़ानें

पटना के लिए एयरलाइंस ने यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट के माध्यम से कुल 200 अतिरिक्त उड़ानें चलाने का फैसला किया है।
फिर भी किराया काफी महंगा है। आम दिनों में दिल्ली-पटना का किराया लगभग 5 हजार रुपए होता है, जबकि त्योहारी सीजन में यह 18 हजार से ऊपर जा चुका है। 18 अक्टूबर के लिए मुंबई-पटना की फ्लाइट 20 हजार रुपए से अधिक में बिक रही है।


🚆 ट्रेनों में लंबी वेटिंग

बड़े शहरों से पटना आने वाली नियमित ट्रेनों में सीटें बहुत जल्दी भर जाती हैं। इस कारण स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गई है, लेकिन लंबी वेटिंग अभी भी जारी है।


बस और सड़क मार्ग के विकल्प

यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली, सिलीगुड़ी, अंबाला, कोलकाता, रांची, गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से पटना के लिए बसें भी चल रही हैं। बस से यात्रा का समय अलग-अलग शहरों से इस प्रकार है:

  • दिल्ली से पटना: 18-23 घंटे, दूरी 1061 किलोमीटर
  • मुंबई से पटना: 26-42 घंटे, दूरी 1747 किलोमीटर
  • कोलकाता से पटना: 13-15 घंटे, दूरी करीब 500 किलोमीटर

इसके अलावा, कोलकाता और आसपास के इलाकों से टैक्सी सेवा भी उपलब्ध है।


यात्रियों के लिए सलाह

  • फ्लाइट या ट्रेन का टिकट न मिलने पर बस या टैक्सी एक सुविधाजनक विकल्प हैं।
  • त्योहारी सीजन में यात्रा से पहले टिकट बुक कर लेना बेहतर है।

इस दीपावली और छठ पर्व पर पटना आने वाले यात्रियों को योजना बनाकर और समय से पहले बुकिंग कर यात्रा करना सुरक्षित रहेगा।

Share This Article