मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: निर्माणाधीन अपार्टमेंट से 193 कार्टून विदेशी शराब बरामद, केयरटेकर गिरफ्तार

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की है। कार्रवाई के दौरान मौके से अपार्टमेंट के केयरटेकर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ के आधार पर आगे की कड़ी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर इन दिनों उत्पाद विभाग की टीमें अवैध शराब कारोबार पर लगातार नकेल कस रही हैं। इसी सिलसिले में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई है।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान निर्माणाधीन अपार्टमेंट से 193 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। टीम ने मौके से मौजूद केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा और ब्रांड की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई चुनाव से पहले शराब माफियाओं को स्पष्ट संदेश देती है कि जिले में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चुनावी माहौल में इस बड़ी बरामदगी के बाद प्रशासन ने निगरानी और तेज कर दी है। उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि जिले के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि चुनाव को प्रभावित न कर सके।

Share This Article