भागलपुर नाथनगर के सुजापुर में काली माता का विसर्जन नम आंखों से किया गया। मान्यता है कि सुजापुर काली मंदिर में प्रतिमा का विसर्जन प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद किया जाता है। इसी परंपरा को निभाते हुए भक्तों ने माता की प्रतिमा को अपने कंधों पर उठाकर मंदिर परिसर से चंपा नदी तक शोभायात्रा निकाली और श्रद्धा भाव से मां काली का विसर्जन किया।
पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और सुजापुर काली विसर्जन देखने के लिए आसपास के इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल रहा और जय मां काली के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा