मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 के तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह रिजल्ट उन छात्रों के लिए बेहद अहम है जो मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं।
ऐसे करें NEET UG Round 3 Seat Allotment Result 2025 चेक
- सबसे पहले MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “NEET UG Seat Allotment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट अवश्य लें, क्योंकि आगे की एडमिशन प्रक्रिया में इसकी जरूरत होगी।
रिजल्ट प्रोविजनल है, फाइनल लिस्ट का करें इंतजार
MCC द्वारा जारी किया गया यह रिजल्ट प्रोविजनल (अस्थायी) है। यानी यह केवल प्रारंभिक जानकारी के लिए है और इसमें बदलाव संभव है। उम्मीदवार इस रिजल्ट के आधार पर सीट पर दावा नहीं कर सकते और न ही इसे कानूनी रूप से चुनौती दी जा सकती है।
MCC ने छात्रों को सलाह दी है कि वे केवल फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद ही अलॉटेड कॉलेज या संस्थान से संपर्क करें। अंतिम रिजल्ट के साथ MCC की वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना अनिवार्य है। यही लेटर आपके एडमिशन की आधिकारिक पुष्टि करता है।