छठ पर्व पर रेलवे की विशेष तैयारी, भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए टेंट सिटी तैयार ,डीआरएम ने किया निरीक्षण

Jyoti Sinha

भागलपुर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मालदा डिवीजन की ओर से बाहर से आने वाले प्रवासी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भागलपुर जंक्शन पर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है जहां बैठने और ठहरने की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

इसी को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने आज भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। डीआरएम ने कहा कि छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी यात्रियों का आगमन होता है इसलिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्था की है

Share This Article