भागलपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पीरपैंती थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कहलगांव एसडीपीओ दो पंकज कुमार ने की इस बैठक में झारखंड राज्य के साहेबगंज और गोड्डा जिले के पुलिस पदाधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में साहेबगंज डीएसपी चंद्रशेखर, गोड्डा डीएसपी किशोर तिर्की, कहलगांव डीएसपी एक कल्याण आनंद, महगामा डीएसपी किशोर तिर्की, मेहरमा अंचल इंस्पेक्टर आर. मिंज, पीरपैंती अंचल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इशीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित कई अधिकारी शामिल हुए बैठक में बिहार-झारखंड सीमावर्ती इलाकों में अपराधियों, असामाजिक तत्वों और नक्सलियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार और धन के अंतर्राज्यीय संचारण पर पूर्ण रोक लगाने के लिए स्थापित अंतर्राज्यीय एवं मिरर चेक पोस्ट की समीक्षा की गई।
एसडीपीओ दो पंकज कुमार ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए वांछित अपराधियों, वारंटियों और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी साझा कर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जो अपराधी बिहार के हैं और झारखंड में शरण ले रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए उन्होंने बताया कि कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं चुनाव के 48 घंटे पूर्व पूरे सीमावर्ती क्षेत्र को पूर्ण रूप से सील कर दिया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि न हो सके। बैठक में सभी अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने और गश्ती को सघन करने के निर्देश भी दिए गए