छठ पर दिखेगा लोक कला का संगम, मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप से श्रद्धालु देंगे भगवान भास्कर को अर्घ्य

Jyoti Sinha

भागलपुर लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है और इस बार भागलपुर में छठ घाटों पर कुछ खास नज़ारा देखने को मिलेगा। यहां लोक कला और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।भागलपुर की प्रसिद्ध मंजूषा पेंटिंग से सजे हुए सूप से श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे।

यह पहल भागलपुर की पहचान बन चुकी पारंपरिक मंजूषा कला को छठ पर्व से जोड़ने का एक अनोखा प्रयास है।भागलपुर के मंजूषा गुरु मनोज पंडित अपनी टीम के साथ मिलकर इन सूपों को सजाने में जुटे हैं। मनोज पंडित का कहना है कि इस बार छठ पर्व के जरिए लोककला को नई पहचान देने की कोशिश की जा रही है ताकि भागलपुर की यह प्राचीन कला फिर से जन-जन तक पहुंचे।छठ घाटों पर इस बार जब उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा तो मंजूषा कला से सजे सूप न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक होंगे बल्कि भागलपुर की संस्कृति, परंपरा और लोककला की जीवंत झलक भी पेश करेंगे

Share This Article