नवादा जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार कार्रवाई जारी है। 6 अक्टूबर 2025 से अब तक प्रशासन ने 90 लाख 82 हजार 579 रुपये की विभिन्न सामग्रियां जब्त की हैं। इन जब्त सामानों में नकदी, हथियार, कारतूस, शराब, नशीले पदार्थ और वाहन शामिल हैं। हाल के दिनों में की गई कार्रवाई में 28 हजार रुपये के सामान जब्त किए गए हैं, जिनमें 14,400 रुपये की शराब और 10 हजार रुपये के मोबाइल फोन शामिल हैं।
एसएसटी और एफएसटी की कड़ी निगरानी
आचार संहिता लागू होते ही जिले में एसएसटी (स्थिर निगरानी दल) और एफएसटी (उड़नदस्ता दल) की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। ये टीमें अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर बनाए गए 44 चेकपोस्टों पर लगातार जांच कर रही हैं।
जिले में 15 एसएसटी टीमें 24 घंटे ड्यूटी पर हैं, जबकि 15 एफएसटी टीमें विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर तलाशी और जांच अभियान चला रही हैं।
एक्शन मोड में नवादा पुलिस
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने सभी चेकपोस्टों पर सघन जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यालय डीएसपी निशु मल्लिक खुद चेकपोस्टों का निरीक्षण कर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और सुरक्षा इंतजामों की निगरानी कर रही हैं।
इसके अलावा, पुलिस प्रेक्षक डॉ. के एजिलरसन ने भी हाल में कई सीमावर्ती चेकपोस्टों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
44 चेकपोस्टों से कड़ी चौकसी
जिले में कुल 44 सक्रिय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिनमें 5 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रजौली, कौआकोल और गोविन्दपुर क्षेत्रों में हैं। वहीं, 37 चेकपोस्ट नालंदा, गया, जमुई और शेखपुरा की सीमाओं से सटे इलाकों में सक्रिय हैं। इसके अतिरिक्त, नरहट और अकबरपुर में भी दो अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां लगातार निगरानी जारी है।