बिहार के जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विजैया गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छठ घाट की सफाई के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, विजैया गांव के कई युवक पास स्थित मोरवैया आहर के छठ घाट की सफाई कर रहे थे। सफाई का काम खत्म होने के बाद कुछ युवक स्नान के लिए आहर में उतर गए। इसी दौरान सतीश कुमार (18), पिता गेनो रविदास और सचिन कुमार (20), पिता सुनील रविदास, पानी की गहराई में फँस गए और डूबने लगे। दोनों को बचाने के लिए उनके साथी छोटेलाल दास, पुत्र मुन्ना रविदास, पानी में कूदे लेकिन वे भी जलकुंभी और घास में उलझ गए।
गांव में मचा हड़कंप, दो की मौत, एक घायल
घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। स्थानीय तैराकों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। छोटेलाल बेहोश अवस्था में मिले, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, सतीश और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर चरकापत्थर थाना प्रभारी प्रमोद राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा।
छठ की शुरुआत से पहले गांव में मातम
ग्रामीणों के अनुसार, विजैया रविदास टोला में हर साल मोरवैया आहर पर छठ पूजा का आयोजन होता है। इस बार भी युवक उसी घाट की सफाई कर रहे थे। लेकिन सफाई के बाद स्नान के दौरान हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गम में डूबो दिया।
चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत के पहले ही दिन हुई इस त्रासदी ने पूरे इलाके को शोकग्रस्त कर दिया। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।