NEWS PR DESK- 26 October 2025: आज छठ पूजा का दूसरा दिन खरना है, इसके अलावा आज लाभ पंचमी, रविवार व्रत और सूर्य पूजा भी है. रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग है. आज कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, बव करण, शोभन योग है. खरना में शाम के समय प्रसाद बनता है, व्रती रोटी और गुड़ की खीर खाते हैं. आइए पंचांग से जानें आज के शुभ मुहूर्त.
आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:47 ए एम से 05:38 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:42 ए एम से 12:27 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:57 पी एम से 02:42 पी एम
अमृत काल: 06:20 ए एम, अक्टूबर 27 से 08:07 ए एम, अक्टूबर 27
निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:31 ए एम, अक्टूबर 27
रवि योग: 06:29 ए एम से 10:46 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 10:46 ए एम से 06:
आज के अशुभ समय
यमगण्ड- 12:05 पी एम से 01:29 पी एम
गुलिक काल- 02:53 पी एम से 04:17 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:11 पी एम से 04:56 पी एम
राहुकाल- 04:17 पी एम से 05:41 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम