आज छठ महापर्व का दूसरा दिन:- खरना पूजा के साथ शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रसाद बनेगी मिट्टी के चूल्हे पर

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज पूरे देश में छठ महापर्व का दूसरा दिन है कार्तिक शुक्ल पंचमी रविवार को खरना पूजा की जाएगी। आज ज्येष्ठा और मूल नक्षत्र में रविवार और सिद्धि योग का सहयोग बना रहा है।

आपको बता दे की खरना में व्रती पूरे दिन उपासना कर शाम में भगवान भास्कर की पूजा कर प्रसाद को ग्रहण करेंगे पूजा के बाद व्रती 36 घंटे के निर्जला अनुष्ठान का संकल्प लेंगे खरना पूजा का मुहूर्त संध्या 5:35 आज से 8:28 तक रहेगी।

वही आपको बता दे की ज्योतिष आचार्य के द्वारा बताया गया कि छठ महापर्व के दूसरे दिन पूजा के लिए मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से प्रसाद के लिए खीर और रोटी बनाई जाएगी।

वही फिर संध्या में इस प्रसाद को सूर्य देव और छठी मैया को भोग लगाकर स्वयं व्रती इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे इसके बाद व्रतीयों का अगला 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा।

Share This Article