NEWS PR DESK- आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज राजधानी पटना के गंगा घाटों पर भक्ति और आस्था का विहंगम दृश्य देखने को मिला। अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए हजारों की संख्या में छठ व्रतधारी और श्रद्धालु पटना के सभी प्रमुख घाटों पर उमड़ पड़े।

वही आपको बता दे की जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी के यहां कोसी भराई का रस्म किया गया यह रस्म डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के बाद किया जाता है।

इस मौके पर पंकज रंजन जी ने कहा कि हम कामना करते हैं बिहार में सुख और शांति इसी तरह बना रहे भगवान भास्कर सभी के जीवन में खुशहाली प्रदान करें।

पंकज रंजन जी के ससुराल में धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन किया गया जिसमें रंजना कुमारी ने निर्जला छठ व्रत रखा।