NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आदर्श आचार संहिता का शक्ति से पालन सुनिश्चित करने की मुहिम तेज हो गई है वही आपको बता दे कि ऐसे में अब पटना नगर निगम ने तीन मानदेय कर्मचारी को तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है इन पर आरोप लगा है कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी की है।
बांकीपुर अंचल में तैनात कर्मचारी सुधीर कुमार प्रवीण कुमार तथा राजीव रंजन सिंह सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और वीडियो में प्रचार करते स्पष्ट नजर आए नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने इसे सरकारी सेवा के कर्तव्य का घोर उल्लंघन बताते हुए करी कार्रवाई की है।