बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब प्रचार का दौर चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही मोर्चों से धुआंधार चुनावी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर को वोटिंग वाले दिन भी बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे, जिससे यह दिन बेहद अहम बन गया है।
6 नवंबर को दो बड़ी रैलियां — भागलपुर और अररिया में पीएम मोदी की सभा
बिहार बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने जानकारी दी कि 6 नवंबर को पीएम मोदी बिहार के भागलपुर और अररिया में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इस दिन पहले चरण की वोटिंग भी होगी, और प्रधानमंत्री दोनों स्थानों पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों रैलियों में लगभग 5 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन इसको लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं।
2 नवंबर को पटना में रोड शो
इससे पहले 2 नवंबर (रविवार) को प्रधानमंत्री मोदी पटना में शानदार रोड शो करेंगे। यह शो शाम को दिनकर गोलंबर से शुरू होकर उद्योग भवन तक जाएगा।
यह कार्यक्रम पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है।
एयरपोर्ट से लेकर रोड शो के समापन स्थल तक पूरे मार्ग पर बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।
शाम चार बजे से दिनकर गोलंबर से उद्योग भवन तक का रास्ता आम वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट तय कर दिए हैं, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
हर प्रमुख मोड़ और चौराहे पर अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं, जो पूरे आयोजन की रीयल-टाइम निगरानी करेंगे।
चुनावी रण में पीएम मोदी की बड़ी भूमिका
2 नवंबर का रोड शो और 6 नवंबर की रैलियां बिहार में एनडीए के लिए बड़ा शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही हैं।
पहले चरण की वोटिंग वाले दिन पीएम मोदी की मौजूदगी से चुनाव प्रचार को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, प्रधानमंत्री की रैलियां बिहार के पूर्वी और सीमांचल इलाकों में एनडीए के लिए माहौल मजबूत करने का प्रयास होंगी।