बिहार में आज पीएम मोदी की चुनावी एंट्री: आरा, नवादा और पटना में जनसभा और रोड शो का कार्यक्रम

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, प्रदेश का राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों ही ओर से जनसभाओं, रैलियों और प्रचार अभियानों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी क्रम में आज यानी 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनावी अभियान की कमान संभालने वाले हैं।प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे आज बिहार के तीन जिलों — आरा, नवादा और पटना — में विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे।पीएम मोदी की पहली जनसभा भोजपुर जिले के आरा में दोपहर 1:30 बजे निर्धारित है, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से मतदान की अपील करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री नवादा पहुंचेंगे, जहां दोपहर 3:30 बजे वे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को सामने रखेंगे।दिनभर की व्यस्त जनसभाओं के बाद प्रधानमंत्री शाम को राजधानी पटना पहुंचेंगे। यहां वे सबसे पहले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर शाम 5:25 बजे पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके तुरंत बाद शाम 5:30 बजे पीएम मोदी का पटना में एक भव्य रोड शो प्रस्तावित है।अपने दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6:45 बजे पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे और बिहारवासियों की शांति, खुशहाली और एकता की प्रार्थना करेंगे।

Share This Article