2 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया, और हर साल की तरह इस बार भी उनके फैंस के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं रहा। मुंबई के बैंडस्टैंड स्थित उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर आधी रात से ही हजारों फैंस जमा हो गए।
किसी ने शाहरुख की फिल्मों के डायलॉग दोहराए, तो कोई उनके पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचा। जैसे ही घड़ी ने रात के 12 बजाए, फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न शुरू कर दिया — केक काटा गया और “आई लव यू शाहरुख” और “किंग खान जिंदाबाद” के नारे गूंजने लगे।
मन्नत के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़
हर साल की तरह इस बार भी फैंस शाहरुख की एक झलक पाने के लिए ‘मन्नत’ के बाहर जमा हुए थे। कई लोग सुबह से शाम तक इंतजार करते रहे कि किंग खान बालकनी में आकर हाथ हिलाकर अभिवादन करें। हालांकि, इस बार शाहरुख वहां मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद फैंस की भीड़ कम नहीं हुई, और माहौल पूरी तरह शाहरुखमय बना रहा।
मुंबई पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर फैंस के इस जश्न के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
अलीबाग में परिवार संग खास जश्न
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान इस बार मुंबई में नहीं बल्कि अपने अलीबाग वाले बंगले में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ प्राइवेट पार्टी में शामिल थे। यह सेलिब्रेशन पूरी तरह निजी रखा गया था।
निर्देशक करण जौहर ने पार्टी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे रानी मुखर्जी के साथ पोज देते नजर आए। वहीं, फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख संग अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
रिनोवेशन के कारण नहीं रहे मन्नत में
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मन्नत’ में इस वक्त रिनोवेशन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से शाहरुख पाली हिल इलाके के ‘पूजा कासा’ अपार्टमेंट में रह रहे हैं। उन्होंने वहां दो लग्जरी फ्लैट किराए पर लिए हैं।
फैंस को मिल सकता है खास तोहफा
इस बार के जन्मदिन पर शाहरुख के फैंस को एक स्पेशल सरप्राइज भी मिल सकता है। खबरों के मुताबिक, उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ का ऐलान जल्द किया जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और सुहाना खान नजर आ सकती हैं।
शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें “किंग ऑफ बॉलीवुड” कहा जाता है — क्योंकि उनके फैंस का प्यार अब भी उतना ही जबरदस्त है जितना तीन दशक पहले था।