बिहार चुनाव: अररिया में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, होटल परिसर से 35 लाख रुपये नकद बरामद – जांच में जुटी टीमें

Jyoti Sinha

पुलिस टीम ने होटल परिसर को चारों ओर से घेर लिया और दोनों प्रतिष्ठानों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 35.20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि यह रकम चुनावी गतिविधियों से जुड़ी थी या किसी अन्य अवैध कारोबार से संबंधित।

आयकर विभाग को सौंपी गई राशि

एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि बरामद रकम को आयकर विभाग के हवाले किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच पारदर्शी तरीके से की जाएगी और यह स्पष्ट किया जाएगा कि यह धनराशि किस उद्देश्य से रखी गई थी।

चुनावी आचार संहिता के तहत कार्रवाई

अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के तहत की गई है। किसी भी व्यक्ति को बिना वैध दस्तावेज़ बड़ी रकम रखने की अनुमति नहीं है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि मतदाताओं को प्रभावित करने या चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी।

राजनीतिक गलियारों में हलचल

फारबिसगंज क्षेत्र में इतनी बड़ी नकदी बरामदगी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि यह रकम किस दल या उम्मीदवार से जुड़ी हो सकती है।

निगरानी और सख्त निर्देश

जिला प्रशासन ने आगे बड़ी राशि के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। अब बिना उचित दस्तावेज़ बड़ी नकदी मिलने पर तुरंत जब्ती और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Share This Article