चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA Final, CA Intermediate और CA Foundation परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अब ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश के मुकुंद अगीवाल ने किया टॉप
इस बार CA Final परीक्षा में मध्य प्रदेश के मुकुंद अगीवाल ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR 1) हासिल की है। मुकुंद धार जिले के धामनोद शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने कुल 500 अंक हासिल किए हैं, जो 83.33 प्रतिशत अंक के बराबर है।
मुकुंद की इस शानदार सफलता के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें देशभर से बधाइयाँ मिल रही हैं। परिवार और शिक्षकों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। मुकुंद अब आगे एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रहे हैं।
इस साल का परीक्षा परिणाम
ICAI ने इस बार CA Final और Intermediate दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया, जबकि CA Foundation का परिणाम अलग से जारी हुआ।
- CA Final परीक्षा में कुल 11,466 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
- ग्रुप-I परीक्षा में 51,955 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 12,811 उम्मीदवार पास हुए। पासिंग प्रतिशत 24.66% रहा।
- ग्रुप-II में 32,273 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 8,151 उम्मीदवार सफल रहे। इस ग्रुप का पास प्रतिशत 25.26% दर्ज हुआ।
- दोनों ग्रुपों में एक साथ परीक्षा देने वाले 16,800 उम्मीदवारों में से 2,727 ने सफलता हासिल की, जिससे कुल पासिंग प्रतिशत 16.23% रहा।
रिजल्ट के बाद खुशी की लहर
परिणाम घोषित होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। छात्रों के बीच खुशी का माहौल है, वहीं कई उम्मीदवारों ने अगले प्रयास के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
ICAI ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि यह परिणाम देशभर के युवाओं की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।