पटना नगर पश्चिमी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन जखीरा” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में दानापुर, मनेर, बिहटा और नौबतपुर थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।
दानापुर थाना क्षेत्र में
गुप्त सूचना पर सुल्तानपुर शनिचरा स्थान के पास की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, 40 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 7 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
मनेर थाना क्षेत्र में
पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
बिहटा थाना क्षेत्र से
विशनपुरा इलाके में हुई छापेमारी में 10 जिंदा कारतूस और ₹22,98,970 नकद जब्त किए गए हैं। इस मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
नौबतपुर थाना क्षेत्र में
बाबुपुर में की गई छापेमारी में तीन देसी रायफल बरामद की गईं और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नौबतपुर में ही SST टीम ने एक पिस्टल, चार कारतूस और ₹1,42,500 नकद जब्त किए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पटना पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। अभियान के दौरान अब तक 8 अवैध हथियार (कट्टा, पिस्टल, रायफल सहित), 58 कारतूस, 1 मैगजीन, 1 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड और ₹24,41,470 नकद बरामद किए गए हैं, जबकि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।